दक्षिण दिनाजपुर, (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 137वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पतिराम के सर्तक सीमा जवानों ने एक भारतीय तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर का नाम रफीकुल हुसैन (31) है। बीएसएफ ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।