पश्चिम हिमालय क्षेत्र, उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में ठंड का प्रकोप कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किए हैं.
IMD Weather Updates: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश होने की संभावना जताई है. हल्के से मध्यम स्तर की बारिश की वजह से मौसम में ठंडक बढ़ने और 3 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट आने का पूर्वानुमान जताया है. तीन पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह सभी बड़े बदलाव होने की संभावना है.
मौसम विभाग का मानना है कि यूपी और पंजाब में अभी कोल्ड वेव का प्रकोप जारी है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़, नॉर्थ राजस्थान, बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल और सिक्किम के हिस्सों में न्यूनतम तापमान के 7 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
29 जनवरी से 1 फरवरी को बिहार के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है. 30 जनवरी को यूपी के अलग-अलग हिस्सों व 31 जनवरी को ईस्ट यूपी के कई जिलों में ठंड का प्रकोप बरकरार रहने की उम्मीद जताई गई है.