धमतरी // कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर 16 फरवरी को गंगरेल बांध को प्लास्टिक मुक्त और साफ-सुथरा रखने स्वच्छता अभियान चलाया। सुबह करीब 7 बजे से 11 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाकर 35 टिप्पर पॉलीथिन, डिस्पोजल कचरा निकाला गया। अब पर्यटन स्थल को साफ-सुथरा रखने रेडक्रॉस सोसाइटी, ग्रीन आर्मी, ग्राम समिति, एनएसएस का सहयोग लेकर वालंटियर्स पर्यटकों को पॉलीथिन, डिस्पोजल उपयोग नहीं करने समझाइश दे रहे है।
गंगरेल बांध घूमने दूर-दरा से आने वाले सैलानियों को रोक कर गंगरेल बांध को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए उनके वाहन की जांच की जा रही है। साथ ही उन्हें प्लास्टिक से निर्मित सामग्रियों का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी गई। साथ ही दोना पत्तल, पेपर से बने गिलास आदि का उपयोग करने जागरूक किया।
आबकारी विभाग और शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा शनिवार को जिले के सभी शराब दुकानों के आसपास सफाई अभियान चलाया गया। दावा है कि शराब दुकान के आसपास पास करीब 1 किमी के दायरे में बिखरे हुए प्लास्टिक डिस्पोजल, खाली पानी पाउच आदि की सफाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने ने कहा कि प्लास्टिक कचरे को दुकान में रखे ड्रम या डस्टबिन में डाला जाए। कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई होगी।