बिलासपुर के देवरीखुर्द स्थित सामुदायिक भवन के पास रहने वाले कोयला कारोबारी के मकान में धावा बोलकर करीब 25 लाख के जेवर और 6 लाख नगद की चोरी हो गई। आरोपियों ने चोरी को अंजाम देने से पहले परिवार के लोगों का कमरा बाहर से बंद कर दिया था। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द में रहने वाले आकाश सिंघल कोयला कारोबारी हैं। शुक्रवार की रात वे बाहर गए हुए थे। घर में उनकी मां शशिबाला और बीमार बहन थी। रात को बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ खाना खाने के बाद सो गई। रात 3 बजे वो वॉशरूम जाने के लिए उठीं, लेकिन कमरा बाहर से बंद था।
महिला ने पंप ऑपरेटर को कॉल कर बुलाया
महिला ने पड़ोसियों को कॉल कर मदद मांगी, लेकिन इतनी रात को उन्होंने आने से इनकार कर दिया। इसके बाद बुजुर्ग ने पास में ही रहने वाले पंप ऑपरेटर से मदद मांगी। इस पर पंप ऑपरेटर उनके घर पहुंचा। उसने मकान के पीछे से जाकर किसी तरह से दरवाजा खोला। कमरे का दरवाजा खुलने पर बुजुर्ग दूसरे कमरों में गईं।
सोने-चांदी के गहने और नगद समेत लाखों रुपए का माल पार
घर के कमरों को देखने पर पता चला कि पीछे के दरवाजे से घुसे चोरों ने दूसरे कमरे में रखी अलमारी से सोने-चांदी के गहने और नगद समेत लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी का कमरा बाहर से बंद कर दिया था।
31 लाख रुपए की चोरी
महिला शशिबाला सिंघल ने बताया कि जब वे कमरे में पहुंचीं, तो अलमारी खुली हुई थी। सारा सामान बिखरा पड़ा था। जेवर के सारे डिब्बे खुले हुए थे। उन्होंने कहा कि करीब 25 लाख के जेवर थे, साथ ही 6 लाख रुपए नगद की भी चोरी हुई है। यानी कुल 31 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया गया है।
इधर चोरी की घटना पता चलते ही बुजुर्ग ने अपने बेटे आकाश सिंघल और तोरवा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की जांच की और मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
नया मकान बनवाने के लिए रखे थे रुपए
महिला ने पुलिस को बताया कि पास में ही उनका नया मकान बन रहा है। उनके बेटे आकाश ने मकान बनाने के लिए रुपये अलमारी में रखे थे। इसके अलावा कारोबार से मिले रुपए भी अलमारी में ही थे। चोरों ने पूरी रकम पार कर दी है। बड़ी रकम पार होने की सूचना पर पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।