बिलासपुर में कलेक्टर की सख्ती के बाद भी खनिज का अवैध कारोबार नहीं थम रहा है। अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का धंधा बेखौफ जारी है। इधर, खनिज विभाग का दावा है कि लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन दिनों में विभाग ने 2 हाईवा, जेसीबी और 12 ट्रैक्टर जब्त किया है।
खनिज विभाग के उप संचालक डीके मिश्रा ने बताया कि जिले के भिलौनी, मस्तूरी और कोनी क्षेत्रों में टीम ने जांच के दौरान अवैध रेत परिवहन कर रहे आठ प्रकरण दर्ज किए है, जिसमें आठ ट्रैक्टरों को जब्त कर कोनी थाना, पचपेड़ी थाना और खनिज जांच नाका लावर में रखा गया है
इसके साथ ही 15 फरवरी को रहंगी क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध मिट्टी व मुरुम परिवहन का केस दर्ज कर दो हाइवा को जब्त कर थाना चकरभाठा थाने में सौंपा गया है। इसी प्रकार 16 फरवरी को कैमाडीह (सीपत) क्षेत्र में अवैध मिट्टी और मुरूम के प्रकरण दर्ज करते हुए चार ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त कर सीपत थाने को सौंपा गया है।
ठेकेदार पर लगाया 3.81 लाख का जुर्माना
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन पर खनिज अधिनियम के प्रावविधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण किया जा रहा है।
ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य में खनिजों की वैधता प्रमाणित नहीं करने पर तीन लाख 81 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। बताया गया कि ग्राम करमा गुड़ी में पीडब्ल्यूडी रोड निर्माण कार्य करने में उपयोग किए जा रहे खनिजों के संबंध में शिकायत मिलने पर बाराद्वार के ठेकेदार मेसर्स संजय कुमार केडिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है।