जिला रेडक्रास सोसायटी ने कलेक्टर को सौंपा प्रतिवेदन, शांतिपूर्ण मतदान पर दी बधाई
दुर्ग। जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम में जल्द सुविधाओं का विस्तार होगा। इसे लेकर जिला रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला अस्पताल जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर ने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान श्री ठाकुर ने जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए बधाई देते हुए मतदान में हुए 2 प्रतिशत की वृद्धि पर कलेक्टर के कार्यो एवं भूमिका की सराहना की। साथ ही कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को जिला रेडक्रास सोसायटी के गतिविधियों के अलावा आगामी कार्यो के रुपरेखा से संबंधित प्रतिवेदन भी सौंपा गया। प्रतिवेदन में जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकताओं का खासकर उल्लेख किया गया है। जिसके अंतर्गत वृद्धाश्रम में सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल निर्माण, पेयजल के लिए बोर खनन के अलावा बुजुर्गो के सुविधाओं से जुड़े कार्य शामिल है। कलेक्टर ने जिला रेडक्रास सोसायटी के गतिविधियों से जुड़े प्रतिवेदन पर खुशी जाहिर करते हुए वृद्धाश्रम में सुविधाओं का जल्द विस्तार किए जाने का जिला रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर को भरोसा दिलाया है। मुलाकात के दौरान समाजसेवी त्रिपेश शर्मा भी मौजूद थे।