दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक / हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी/पी.एम. स्कूल / सेजस विद्यालय में 15 मई 2024 से 15 दिवसीय समर कैम्प प्रारम्भ किया गया है। इस कैम्प हेतु प्रातः 6ः30 से 8ः30 तक का समय निर्धारित है। जिले के समस्त संकुल प्राचार्याे की देखरेख एवं संकुल समन्वयकों के सहयोग से 15 विधाओं में विभिन्न गतिविधियों पर आधारित समर कैम्प आयोजित किये जायेगें। जिले के 11 पी.एम.श्री विद्यालयों में भी समर कैम्प आयोजित किये जा रहे है।
जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा से प्राप्त जानकारी अनुसार समर कैम्प के दौरान स्पोकन इंगलिश, गणित से जुड़ी मनोरंजक गतिविधियाँ, करसिव राइटिंग, स्टोरी टैलिंग, लेखन कला (हिन्दी, अंग्रेजी), बेस्ट ऑफ वेस्ट, कला और काफ्ट, अभिव्यक्ति कौशल, इन्डोर गेम-शतरंज कैरम, चौस, चायनिस चेकर्स, योग / प्राणायाम, गायन/वादन, नृत्य, ड्राईंग और पेंटिंग,, रंगोली / मेंहदी, आदि गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। समर कैम्प के प्रथम दिवस विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। शिक्षक जो विभिन्न विधाओं में पारंगत है उनके द्वारा बच्चों को सम्बधिंत विधाओं की बारीकियाँ सिखाई जा रही है। समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक श्री सुरेन्द्र पाण्डेय को समर कैम्प की समस्त गतिविधियों के सुचारू सम्पादन का दायित्व दिया गया है। आज प्रथम दिवस पी.एम.श्री. शासकीय प्राथमिक शाला रुआबांधा भिलाई में शिक्षक अब्दुल आरिफ खान द्वारा बच्चों को केसियो बजाना सिखाया गया। सुश्री यामिनी द्वारा बच्चों को अभिव्यक्ति कौशल पर गतिविधि कराई गयी। मोहम्मद आयाज द्वारा स्टोरी टैलिंग किया गया। पी.एम.श्री. अखरा पाटन में स्पोकन इंगलिश पर आधारित गतिविधियाँ कराई गई । 16 मई 2024 से प्राचार्य शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालय रुआबांधा श्रीमती दीप्ति गुप्ता द्वारा पूरे 15 दिवस स्पोकन इंगलिश पर गतिविधियों कराई जाएगी। पी.एम.श्री शासकीय प्राथमिक शाला बालाजी नगर खुर्सीपार भिलाई में ग्रिटिंग कार्ड मैकिंग की गतिविधि कराई गई।
अनेक विद्यालयों में योग एवं प्राणायाम कराया गया। शासकीय पूर्व मा. शाला रिसाली में इंडोर गेम के तहम कैरम एवं शतरंज की बारिकियों बच्चों को सिखाई गई। संकुल कन्या सुपेला में बच्चों को लोक एवं शास्त्रीय नृत्य सिखाया गया। समर कैम्प में पालकों की सहमति से अधिक से अधिक बच्चों को शामिल कर, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा रहा है। प्रथम दिवस के कैम्प का समापन अत्यंत उत्साह के साथ कल द्वितीय दिवस में मिलने के संदेश के साथ किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक, संकुल स्त्रोत केन्द्र समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक सभी के द्वारा समर कैम्प की सतत् मोनिटरिंग की जा रही है।