दुर्ग/ अम्लेश्वर थाना अंतर्गत पुलिस अफसर बनकर युवक से सवा लाख की ठगी का मामला सामने आया है। युवक ने मोबाइल पर नेट सर्फिंग के दौरान आपत्तिजनक साइट खोल दी। इसके तुरंत बाद आरोपी का कॉल आ गया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अमलेश्वरडीह निवासी हेमंत साहू (22 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी के मुताबिक 29 मई को अपने मोबाइल पर सर्फिंग कर रहा था। उस दौरान उसके कुछ साइट खुल गई। कुछ समय बाद मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उसने अश्लील साइट ओपन की है। ऐसे में उसके खिलाफ केस दर्ज होगा। केस से बचने उसे तत्काल 2 लाख रुपए देने थे। आरोपी ने उसे स्कैनर दिया। घबराकर उसने 8 से 10 बार में कुल 1 लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दी।
अमलेश्वर में पुलिस अफसर बनकर युवक से सवा लाख रुपए की ठगी
Previous Articleदुर्ग में बछड़े का कटा सिर मिलने पर बवाल: पुलिस ने किया लाठीचार्ज, बोली-कुत्ता ले आया था
Next Article छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए कमल सोनी