डौंडी// ग्राम घोटिया के ऊपरपारा वार्ड 5 में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन को तोड़ने की मांग को लेकर शुक्रवार को घोटिया के सैकड़ों महिला, पुरुष जनपद पंचायत डौंडी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे लेकिन पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था के चलते ग्रामीण घेराव करने सफल नहीं हुए। पुलिस ने मुख्य गेट को ही बंद कर ग्रामीणों को अंदर जाने से रोक दिया। जिससे नाराज ग्रामीण सड़क किनारे प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए।
एसडीएम आरके सोनकर, सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा, जनपद सीईओ डीडी मंडले ने ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल में शामिल धन्नु ठाकुर, एतेन्द्र कुमेटी, सालिकराम कौर, गन्नू निषाद, महेंद्र घोरेन्द्र, कांतिलाल गावड़े, यादराम नायक, मिलन ठाकुर, हीरामन घोरेंद्र के साथ जनपद सीईओ के चेंबर में चर्चा की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सोमवार को गांव में दोनों पक्षों को बैठाकर मामले का निराकरण किया जाएगा। एतेन्द्र कुमेटी ने बताया कि गांव के एक अन्य पक्ष द्वारा ऊपरपारा वार्ड 5 बाजार स्थल जहां रामलीला व दशहरा उत्सव होता है, वहां विधायक निधि से 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसे हम ग्रामीण तोड़वाना चाहते हैं। दूसरे पक्ष के भोजकुमार साहू ने बताया कि उक्त भूमि सरकारी रिकॉर्ड में घास है। हम लोग नियमानुसार सामुदायिक भवन का निर्माण करवा रहे हैं।