कौन उड़ा रहे हैं अफसर के नाम पर चिकन _मटन पार्टी
दुर्ग के चिकन व मटन दुकानदार इस समय अफसर के नाम पर मुफ्त पर जाने वाले चिकन मटन से परेशान हैं
सूत्र बताते हैं कि दुर्ग निगम (बजार विभाग)के कर्मचारी जो बड़े अधिकारियों के नाम पर दुकानदारों से चिकन और मटन की मांग करते हैं।
अभी हाल में ही एक दुकानदार के पास निगम के कर्मचारियों के द्वारा अफसर के नाम पर दो पैकेट में चिकन पैक कर देने के लिए लिए कहा गया।
पूरा मामला सामने आया जब दुकानदार ने लगातार हो रहे चिकन _ मटन की अवैध मांग से परेशान होकर अन्य साथी व्यापारियों को बताया गया जिसके बाद व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने दुर्ग निगम आयुक्त को फोन पर पूरी घटना विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया ।
विभाग के कर्मचारियों और व्यापारियों के आपसी तालमेल का मामला होने लगने पर शिकायत करने की बात कह कर अधिकारी पूरे मामले से पल्ला झाड़ दिया ।
व्यापारियों की ओर से संघ के अध्यक्ष दिलीप बावनकर ने बताया कि मुफ्त में अधिकारी के नाम पर चिकन और मटन की मांग की जाती है। व्यवहार के नाम पर एक दो बार तो हमने दे दिया था लेकिन अब वह लगातार महीने में तीन से चार बार आकर चिकन मटन की मांग करते हैं नही देने पर धमकी देते हैं जिससे व्यापारीगण परेशान हो चुके हैं
व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ कर्मचारी जो अधिकारी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है उनके खिलाफ सीधे शिकायत करने की बात कही है।
मामले को लेकर व्यापारी संघ जल्द ही पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी से मुलाकात कर अपनी परेशानियों से अवगत करने की बात कर रहे हैं।
jwalaexpress.com दुर्ग नगर निगम के बाजार शाखा के पूर्व बजार प्रभारी के द्वारा इस तरह के कृत्य किए जाने की जानकारी मिली है मामले की शिकायत होने पर कार्रवाई की जाएगी।
ईश्वर वर्मा,
प्रभारी बाजार विभाग
नगर निगम दुर्ग