*महाराजा अग्रसेन जी की भव्य,दिव्य व अलौकिक महा आरती संपन्न* अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज*
Durg// अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ अग्रसेन भवन में सभी पूर्व अध्यक्षों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं आरती करके किया गया l पूर्व अध्यक्ष श्री जयदेव सिंघल,श्री घनश्याम अग्रवाल,श्री राधेश्याम अग्रवाल,श्री विजय अग्रवाल,श्री सत्य प्रकाश बंसल,श्री विमल सकसेरिया सहित सभी पूर्व अध्यक्षों ने महाराजा अग्रसेन जी की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की l
इस वर्ष अग्रसेन जयंती महोत्सव में सबसे आकर्षण का केंद्र महाराजा अग्रसेन जी की महा आरती अग्रसेन चौक दुर्ग में संपन्न हुई।महा आरती के प्रभारी संजय गर्ग एवं मनोज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की बनारस के पांच विद्वान पंडितों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की महा आरती का संभवत छत्तीसगढ़ में प्रथम आयोजन है l इस महा आरती में अग्रवाल समाज के सभी महिला,युवा व वरिष्ठ सदस्यों में एक विशेष उत्साह एवं उल्लास का वातावरण था l अग्रसेन चौक को झालर,लाइट,कपड़े एवं फूलों से विशेष रूप से सुसज्जित किया गया था।दीपों की श्रृंखला सबका मन मोह रही थी l अग्रसेन चौक के सभी राहगीर भी इस भव्य अलौकिक आरती को भाव विभोर होकर देख रहे थे l यह अद्भुत एवं अनूठा आयोजन था जो पूरे शहर को आकर्षित व चकित कर देने वाला था l श्री नंदन जैन जी के मुख्य आतित्थ्य एवं श्री कमल नारायण जी रुंगटा एवं श्री महेंद्र सकसेरिया जी के विशिष्ट आतिथ्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंच पर संरक्षक श्री सुधीर अग्रवाल,श्री कैलाश रुंगटा,पंकज किरतुका,दीपक बंसल भी उपस्थित थे l
अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सरिता गोयल,कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल एवं महासचिव श्रीमती सरोज अग्रवाल ने बताया कि महिला कार्यकारिणी द्वारा एक शानदार हास्य नाटक खिचड़ी प्रस्तुत किया गया l उपस्थित सभी लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया l महिला मंडल द्वारा नई बहुओं का परिचय का एक विशेष कार्यक्रम रखा गया, जिसकी प्रभारी रूही अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, प्रियंका गोयल थी l युवा मंडल के अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल एवं यूथ क्लब के अध्यक्ष आकाश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के लिए ट्राई साइकिल रेस,पोयम विद एक्शन,कार्टून कैरेक्टर सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें समाज के सभी बच्चों ने उत्साह पूर्ण ढंग से भाग लिया l
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ श्री संजय रुंगटा, बृजमोहन गोयल, प्रहलाद रुंगटा,नवल अग्रवाल,विनोद अग्रवाल रानी सती, विनीत खेतान,सतीश अग्रवाल,गिरीश अग्रवाल मुनचुन,भिलाई अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री बंशी अग्रवाल एवं ख़ुर्शीपार अग्रवाल समाज के श्री रतन लाल जी अग्रवाल भी अपने सभी पदाधिकारी के साथ उपस्थित थे। अग्रवाल महिला मंडल की सभी पूर्व अध्यक्षों सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं। महाआरती में माहेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज, खंडेलवाल समाज, जैन समाज सहित अन्य समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे l