रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अब नए तरह की सियासत शुरू हो गई है। राजनांदगांव वर्सेस रायपुर की इस नई सियासत ने कांग्रेस में खलबली मचा दी है। दरअसल राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसको लेकर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है।
पीसीसी चीफ बैज को लिखा पत्र
राजनांदगांव और दुर्ग के नेताओं ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर उनसे टिकट मांगी है। वहीं PCC के पूर्व महामंत्री कुतुबुद्दीन सोलंकी ने राजनांदगांव के नेता डॉ. अफताब आलम के लिए रायपुर दक्षिण सीट से सचिन पायलट से मिलकर टिकट मांगी है।
नांदगांव के साथ दुर्ग के नेता भी ठोंका दावा
डॉ. अफताब आलम ने कहा है कि, यदि रायपुर के नेता राजनांदगांव में आकर चुनाव लड़ सकते हैं तो राजनांदगांव के नेताओं को भी रायपुर से टिकट मिलना चाहिए। वहीं दुर्ग के वोरा परिवार के सदस्य राजीव वोरा ने भी अपनी दावेदारी पेश की है।
अब राजनांदगांव और दुर्ग के नेता इसी खुन्नस में रायपुर दक्षिण सीट पर अपना दावा पेश कर रहे हैं। बहरहाल अब यह देखना होगा कि, कांग्रेस की यह गुटबाजी पार्टी को और कितने चुनावों तक महंगी पड़ने वाली है।