मध्य प्रदेश , एक अक्टूबर को उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी अपने आपको जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताने वाले अज्ञात व्यक्ति ने एक पत्र के जरिए राजस्थान के हनुमानगढ़ के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी है। इसमें उज्जैन रेलवे स्टेशन, हनुमानगढ़ जंक्शन सहित राज्य के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर रेलवे स्टेशन सहित राजस्थान के कुछ धार्मिक स्थल को आगामी 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
दो भागों में होती है मंदिर की सुरक्षा
वहीं, महाकालेश्वर मंदिर सुरक्षा को लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष व जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा दो भागों में की जाती है। एक बाहरी सुरक्षा और दूसरी आंतरिक सुरक्षा। महाकाल पुलिस थाना सहित अन्य पुलिस बल बाहरी सुरक्षा में लगा रहता है। इसके साथ ही आंतरिक सुरक्षा में होमगार्ड जवान, निजी सुरक्षा एजेंसी कर्मचारी, महाकाल मंदिर समिति के कर्मचारी और पुलिस जवान तैनात रहते हैं। किसी भी प्रकार का इनपुट मिलने पर मंदिर समिति तत्काल एक्शन लेती है और पूरी तरह तैयार रहती है।