मुंबई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और एक्टर सलमान खान (Salman Khan) लगातार चर्चाओं में हैं। कुछ समय पहले एक युवक ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम पर सलमान (Salman) को धमकी (Threat) दी थी। साथ ही उसने पांच करोड़ रुपये की फिरौती (Ransom)भी मांगी थी। इस युवक को पुलिस (Police) ने जमशेदपुर से गिरफ्तार (Arrested) किया था।
वहीं, अब एक बार फिर से अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम से धमकी मिली है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम से एक धमकी (Threat) भरा मैसेज मिला है, जिसमें लिखा है, “यह लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का भाई है। अगर सलमान खान (Salman Khan) को जिंदा रहना है तो उसे हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपए देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम उसे मार देंगे। हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है।” मुंबई पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और व्यक्ति की तलाश जारी है।