रायपुर । प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग अस्पताल के तीसरी मंजिल में स्थित ऑपरेशन थिएटर में आग लगी है। सूचना मिलते ही फ ायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान मौके पर पुलिस टीम मौजूद रही।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर आंबेडकर अस्पताल के तीसरे माले पर स्थित ऑपरेशन थिएटर में आग लग लगी। बताया जाता है कि आग एसी का कंप्रेसर फटने की वजह से लगी है। इस दौरान ऑपरेशन थिएटर में एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था तथा जब आग लगी तो ऑपरेशन को बीच में रोककर डॉक्टर की टीम रेस्क्यू में जुट गई। इस दौरान मरीज तड़पता रहा। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची और किसी तरह मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि जब कमरे में आग लगी उस दौरान मिडिया कर्मियों को रोकने के लिए अस्पताल स्टॉफ के द्वारा कमरे का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया जिसके चलते पूरे कमरे में धुंआ भर गया जिसके बाद दरवाजा खोला गया। इस दौरन ऑपरेशन टेबल पर पड़े मरीज को कमरे की खिड़की का ग्रील काटकर बाहर निकाला गया।
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी आंबेडकर अस्पताल पहुंचे और मौके का जायजा लेने के बाद घटना की जांच के आदेश दिए हैं।