बिलासपुर-रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के खोडरी – भनवांरटक के मध्य मालगाड़ी ड्रिलमेंट होने के कारण कटनी रूट की गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित हो गया है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण इस रूट की कई गाडिय़ां प्रभावित हो गई हैं।
प्रभावित होने वाली गाडिय़ां :
(१) गाड़ी संख्या १२५४९ दुर्ग – उधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस दिनांक २६ नवंबर २०२४ को परिवर्तित मार्ग दुर्ग – राजनांदगांव गोंदिया- जबलपुर – कटनी- मुड़वारा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी।
(२) गाड़ी संख्या १८२४२ अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक २६ नवंबर २०२४ को रद्द रहेगी।
(३) गाड़ी संख्या १८२४१ दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस दिनांक २६ नवंबर २०२४ को रद्द रहेगी।
(४) गाड़ी संख्या १२८५४ भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक २६ नवंबर २०२४ को परिवर्तित मार्ग जबलपुर गोंदिया दुर्ग होते हुए चलेगी।
(५) गाड़ी संख्या १२८५३ दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक २६ नवंबर २०२४ को परिवर्तित मार्ग दुर्ग – गोंदिया जबलपुर होते हुए चलेगी।
(६) गाड़ी संख्या १५१५९ छपरा दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक २६ नवंबर २०२४ को परिवर्तित मार्ग जबलपुर गोंदिया दुर्ग होते हुए चलेगी।
(७) गाड़ी संख्या १५१६० दुर्ग छपरा एक्सप्रेस दिनांक २६ नवंबर २०२४ को परिवर्तित मार्ग दुर्ग – गोंदिया – जबलपुर होते हुए चलेगी।
गाड़ी संख्या १८४७७ पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस जो कि कल दिनांक २५/११/२०२४ को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना हुई थी, को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है ।
गाड़ी संख्या १२५४९ दुर्ग – एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्स्प्रेस जो कि आज दुर्ग स्टेशन से एमसीटीएम (ऊधमपुर) के लिए छूटेगी, को परिवर्तित मार्ग दुर्ग – गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है । यात्रियों की सुविधा हेतु बूथ की स्थापना बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर एवं गोंदिया इत्यादि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर की गई है ।