भिलाई। स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में मौलिक और अनुप्रयुक्त अनुसंधान की प्रगति पर आधारित दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में आयोजित पोस्टर स्पर्धा में बड़ी संख्या में शोध छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
सभी ने मौलिक और अनुप्रयुक्त अनुसंधान पर अपने विषय पर आधारित पोस्टर के माध्यम से बेहतर प्रस्तुति दी। उल्लेखनीय है कि मौलिक अनुसंधान का उद्देश्य वैज्ञानिक ज्ञान विकसित करना और अनुप्रयुक्त अनुसंधान के द्वारा समस्या का समाधान करने नई नई तकनीक को विकसित करना है।
विशेषज्ञों के पैनल ने प्रस्तुत किए गए पोस्टर्स का अवलोकन किया और परिणाम घोषित किए। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की लाइफ साइंस की शोध छात्रा रिया मंडल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी की प्रेसिडेंट डॉ जया अभिषेक मिश्रा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और बधाई दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ एके झा ने की।
कार्यक्रम में अन्य प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र तथा अवार्ड्स भी दिए गए।