अब तक 1.22 लाख मीट्रिक टन धान की आवक
बिलासपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में बिलासपुर जिले में अब तक 1.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। मिलरों द्वारा धान का उठाव भी शुरू हो गया है। पूरे राज्य में बिलासपुर पहला जिला है जहां खरीदी केंद्रों से धान उठाय प्रारंभ किया गया है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले के मोहदा उपार्जन केन्द्र से धान का उठाव आज शाम से मिलर्स द्वारा प्रारंभ कर दिया गया । बिलासपुर जिले में 76 मिलर द्वारा मिल पंजीयन हेतु आवेदन किया गया है, जिसमें से 38 मिलर के पंजीयन का कार्य पूर्ण किया गया है। कल से उठाव में और तेज़ी आएगी। जिससे बफर लिमिट को पार कर चुके केंद्रों में संग्रहण के लिए जगह उपलब्ध होगी।