दुर्ग। ग्राम तिरगा में प्रथम अग्निवीर जवान नीलेश निषाद का ट्रेनिंग पूरा होने के पश्चात गांव वापसी पर उसका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य भूपेंद्र बेलचंदन ने उन्हें बधाई देते कहा यह हमारे गांव के लिए गौरव की बात है। मां भारती के सेवा के लिए प्रत्येक नव युवा इनसे प्रेरित हो और अग्निवीर की ओर अग्रसर हो। उन्होंने हाईस्कूल में NCC पुनः आरंभ करने की बात कही।
इस अवसर पर शाला विकास समिति अध्यक्ष युवराज देशमुख, ग्राम पंच दधीच देशमुख, कॉमर्स कोचिंग संचालक ओंकार बेलचंदन, अग्निवीर की माता पूर्व जनपद सदस्य सरोजनी निषाद, नारायण देशमुख, श्रीमती गंगा देशमुख, कुलदीप बेलचंदन, प्रणय देशमुख, छोटू, राजा, सूर्यकांत,गोपेन्द्र, चोवा राम पुरेंद्र, युगल, नीलमणि, छोटी देशमुख, शालिनी , नेहा, भारती, खुशबू सहित सभी ग्रामवासियों ने मिलकर अग्निवीर जवान का स्वागत किया उनका उत्साह वर्धन किया।