र्ग। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश अनुसार शनिवार को साईं कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में रक्तदान शिविर अयोजित किया गया। शिविर में कुल 92 यूनिट बहुमूल्य रक्त एकत्रित किया गया। दुर्ग जिला ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पीयूष श्रीवास्तव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में डा.जगनारायण सिंह, डॉ.विकास वर्मा, ब्लड बैंक स्टाफ, स्टाफ नर्स तरूणा रावत, काउंसलर टी.एस.एंथोनी, लैब तकनीशियन रूपेश सप्रे, कुसुम चंद्राकर, दिनेश, कौशल, पैरामेडिकल छात्र, कॉलेज से निदेशक हरमीत सचदेव, डिप्टी. निदेशक डाॅ. ममता सिंह, प्राचार्य डॉ. डी.बी.तिवारी, डॉ. वर्षा एवं जीवन दीप समिति के मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर की उल्लेखनीय भूमिका और सकारात्मक सहयोग रहा।