मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में शनिवार, 7 सितंबर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की गई है। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुभारंभ किया। रिलायंस , ट्राइटेंड, वर्धमान सहित 4 हजार उद्यमी शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश की 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) नर्मदापुरम (Narmadapuram) में आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार (7 दिसंबर) को सुबह शुभारंभ किया। कहा, नर्मदापुरम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 31,800 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे 24 हजार लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेंगे। संभागीय आईटीआई में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) में 4 हजार उद्यमी शामिल होंगे।
उद्यमियों मिली 367 करोड़ की वित्तीय सहायता
नर्मदापुरम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और फिक्की के बीच MoU साइन हुआ। इससे एमपी की पर्यटन संभावनाओं को देश-विदेश तक पहुंचाया जाएगा।रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से पहले सीएम ने 1200 से अधिक एमएसएमई इकाइयों को प्रोत्साहन स्वरूप 367 करोड़ की वित्तीय सहायता वितरित की।
निवेशकों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे CM
नए क्षितिज, नई संभावनाएं थीम पर आयोजित नर्मदापुरम कॉन्क्लेव में खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, डेयरी, पर्यटन, नवकरणीय ऊर्जा और गारमेंट इंडस्ट्री पर फोकस है। सीएम मोहन यादव निवेशकों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। इस दौरान करीब एक दर्जन निवेशक अपनी प्लानिंग शेयर करेंगे। राउंड टेबल मीटिंग में भी उद्यमियों से चर्चा की जाएगी।
मोहास का भ्रमण करेंगे प्रतिनिधि
नर्मदापुरम के मोहासा में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बनाने के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है। एमपीआईडीसी के निदेशक विशाल सिंह चौहान ने बताया, यहां सड़क, पानी और परिवहन संबंधी अन्य सुविधाएं डेवलप की जाएंगी। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधि मोहास का भ्रमण भी करेंगे।
पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर
नर्मदापुर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पर्यटन विकास पर भी फोकस है। फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी, अर्जुन मजुमदार, धनंजय विजय सिंह, आनंदम होटल के सीईओ चेतन गोठी, रोहित माहेश्वरी सहित पर्यटन उद्योग से जुड़े अन्य उद्यमी शामिल हो रहे हैं।