दुर्ग। छत्तीसगढ़ सरकार के गौरवपूर्ण 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर पालिका निगम रिसाली द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जनमानस को प्रेरित किया गया और साफ-सुथरे पर्यावरण के महत्व पर चर्चा की गई। स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन का आधार है। आइए, मिलकर स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपना योगदान दें।
दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा विगत एक वर्ष में हमारी सरकार ने आपके विश्वास पर खरा उतरते हुए प्रदेश में प्रगति के अनेक नए आयाम स्थापित किए हैं। हमने ‘मोदी की गारंटी’ के सभी प्रमुख वादे प्राथमिकता से पूरे किये हैं।
इससे हर वर्ग का विकास हुआ है, प्रदेश में खुशहाली आई है। हमारी सरकार इसी निरंतरता को बनाए रखते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। मैं आप सभी को पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ कि हमारी विष्णु देव सुशासन की सरकार विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए निरंतर कार्य करेगी और प्रगति के सर्वोच्च प्रतिमान स्थापित करेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, महामंत्री राजू जंघेल, दशरथ साहू, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू, अनुपम साहू, अजीत चौधरी, आशपुरन चौधरी, डी साईं, पार्षद ममता सिन्हा, सविता धवस, गजेंद्री कोठारी, संस्कृति वर्मा, अनुपम साहू, पुनाराम कलिहारी, राजूराम, राजेंद्र यादव, विधि, संध्या साहू, किरण साहू, धनेश्वरी नेताम, रोहित चंद्राकर, अनिल देशमुख, मुकेश यादव, नोहर वर्मा, मोहन लाल, संजय रुक्मणी साहू एवं बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।