50 यूनिट किए गए रक्तदान..
दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश अनुसार मंगलवार को आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिलाई में
रक्तदान शिविर अयोजित किया गया। शिविर में कुल 50 यूनिट बहुमूल्य रक्त एकत्रित किया गया।
दुर्ग जिला रक्त केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पीयूष श्रीवास्तव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में डा. खुशबू , डॉ.अरविंद, ब्लड बैंक स्टाफ काउंसलर टी.एस.एंथोनी, स्टाफ नर्स तरुणा रावत , लैब तकनीशियन महेंद्र चंद्राकर, कुसुम चंद्राकर, सूरज कुर्रे, माला देशमुख, पैरामेडिकल छात्र, संस्था से प्रिंसिपल तुषार कांत सतपुते,चंद्रकांत साहू एवं जीवन दीप समिति मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर की उल्लेखनीय भूमिका और सकारात्मक सहयोग रहा।