श्री उवसग्गहरं पार्श्वनाथ प्रभु को फल नैवेद्य समर्पित कर आरती उतारें
दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा प्रवास के दौरान शुक्रवार को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा एवं मंत्री रामविचार नेताम श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा दर्शन वंदन हेतु पहुंचे। तीर्थपति श्री उवसग्गहरं पार्श्वनाथ प्रभु को फल नैवेद्य समर्पित कर आरती उतारें, तीर्थ परिसर में पूर्व मंत्री राजेश मूणत, तीर्थ अध्यक्ष गजराज पगारिया, मैनेजिंग ट्रस्टी पुखराज दुगड़, ट्रस्टी मूलचंद जैन, सुरेश बाघमार, भीखमचंद जैन, पन्नालाल गोलछा, विजय चोपड़ा, तीर्थ भक्त कांतिलाल बोथरा, किशन बैदमुथा, प्रमोद पारख, संतोष यादव, जितेंद्र देशमुख ने स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि सन् 2002 में शिवराज सिंह चौहान भाजयुमो प्रशिक्षण शिविर में नगपुरा तीर्थ पधारे थे। तब वे सांसद एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, और राजेश मूणत प्रदेश अध्यक्ष थे। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिष्ठित अनेकों राष्ट्रीय भाजपा नेता शिरकत किए थे। संयोग से इस शिविर के समापन के साथ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में चुनाव हुआ, शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने, राजेश मूणत केबिनेट मंत्री बने,और अधिकांश प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले विधायक एवं अन्य प्रतिष्ठित पद पर पहुंच, उन दिनों की स्मृति को याद कर शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से जैन तीर्थ नगपुरा दर्शन करने पहुंचे।