प्रशासन करे आग पीड़ितो की तत्काल मदद -वोरा
दुर्ग। शहर के मुख्य बाजार हटरी बाजार में तड़के सुबह आगजनी की घटना हुई जिसमें 6 दुकान जलकर खाक हुई जिसमें ओम साई फुट वेयर, नागपुर बूट हाउस व अजीम इलेक्ट्रानिक्स में लाखों का सामान जल गया। पूर्व विधायक अरुण वोरा के आगजनी स्थल पहुँचने पर दुकानदारों ने बताया कि पहले पास खड़ी गाढ़ी में आग लगी फिर दुकानों में सारे समान जल कर खाक हो गए कुछ नही बचा।
वोरा ने प्रशासन से जल्द सहयोग व उसी स्थान पर पक्की दुकान निर्माण करे जिससे जीवनयापन में तकलीफ न हो। आगजनी के कारण की भी जांच हो आगजनी स्थल पर पहुँचे महापौर अलका बागमार, सभापति श्याम शर्मा, पार्षद जितेंद्र महोबिया,पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा व अन्य उपस्थित थे।