इंदौर / एरोड्रम में रहने वाले कालीराज पुत्र पलनिचामी और उसकी महिला दोस्त पर गलत इल्जाम लगाकर उन्हे फंसाने की धमकी देकर बदमाशों ने एक लाख रुपये ठग लिए। बदमाश क्राइम ब्रांच का सिपाही बनकर आए थे। कार्रवाई का डर और बदनाम करने की धमकी देकर दोनों ने एक लाख 60 हजार रुपयों की मांग की। आरोपितों ने एक लाख पेटीएम के माध्यम से वसूले और 60 हजार रुपये बाद में देने की बात कही। बदमाशों के जाने के बाद जब कालीराज को कुछ गड़बड़ लगी तो एरोड्रम थाना पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने आरोपित राजकुमार परिहार और पिंटू सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एरोड्रम थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम को कालीराज अपनी महिला दोस्त से मिलने के लिए क्षेत्र में ही गया था। तभी आरोपितों ने उसे दबोच लिया। गलत इल्जाम लगाए और क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले जाकर कार्रवाई की धमकी दी। दोनों की धमकी से कालीराज और उसकी दोस्त डर गई।
आरोपितों ने कहा कि बचना चाहते हो तो एक लाख 60 हजार रुपये दे तो कोई केस नहीं करेंगे। इसके बाद घबराए हुए महिला और पुरुषों ने एक लाख रुपये पेटीएम के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर दिया और 60 हजार रुपये बाद में देने के लिए कहे। दोनों बदमाश जब वहां से आ गए तो उन्हे दोनों पर शक हुआ। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया। एरोड्रम टीआई का कहना है कि आरोपितों की तालश की जा रही है। पेटीएम में हुए ट्रांजेक्शन हिस्ट्री के आधार पर दोनों की पहचान हो गई है, उन्हे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।