पुलिस बल की मौजूदगी में होगी बकायादारों की संपत्ति का कुर्की
सोमवार से निगम का कुर्की अभियान होगा प्रारंभ,
शहर के 72 का करदाताओं
दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड क्रं 01 से 60 के अंदर लगभग 72 एैसे करदाता हैं जो वर्ष 2007 से निगम का टैक्स, दुकान किराया आदि जमा नहीं कर रहे हैं । एैसे बड़े बकायादारों के यहाॅ अब सोमवार से कुर्की कर टैक्स वसूली का अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।
निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा स्पैरो साफ्टेक प्रा. लिमि को निगम के बाजार अधिकारी थान सिंह यादव, सहा राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, और सहा राजस्व निरीक्षक शशी यादव सहित पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग में 72 करदाता एैसे हैं किसी का 2007 से प्रारंभ होकर वर्ष 2019 तक लाखों रुपये बकाया है जिसकी वसूली के लिए विभाग द्वारा कई मर्तबा नोटिस जारी कर टैक्स जमा करने की अपील की गई हैं । बावजूद करदाता टैक्स जमा करने में रुचि नहीं लिये । जिसे देखते हुये निगम आयुक्त बर्मन द्वारा नगर पालिक निगम अधिनियम की धाराओं के तहत् अंतिम नोटिस के बाद अब कुर्की कर टैक्स वसूलने के निर्देश दिये हैं ।
बड़े बकायादारों में तकिया पारा के अब्दुल गफ्फार/अब्दुल रहीम का 1 लाख 27 हजार, इसी वार्ड की श्रीमती प्रेम बाई/कृष्णा लाल का 01 लाख 51 हजार, मोहन नगर वार्ड 13 के कचंन मारोटी 1 लाख 13 हजार, कमला मारोटी 01 लाख 13 हजार, किरण लाखे/नरेश लाखे 01 लाख 77 हजार, वार्ड 16 दर्शन सिंग भारत फेब्रिकेट्रेस का 01 लाख 19 हजार, वार्ड 18 औद्योगिक नगर वार्ड के योगेश जैन छ0ग0 इण्ड्रीज का 2 लाख 11 हजार, वार्ड 21 के प्रेमराज जैन/मानिकचंद जी जैन 1 लाख 52 हजार, वार्ड 24 आमदी मदिर वार्ड के बलदेव सिंग/प्रीतम सिंग मालवा का 10 लाख 82 हजार, वार्ड 25 गायत्री मंदिर वार्ड के नेमीचंद नाहर स्वरुप टाकीज का 3 लाख 34 हजार, वार्ड 25 के ही गौतमचंद/सतीश चंद, शैलेष, कमलेश, विमल जैन/मेघराज जैन का 3 लाख 51 हजार, वार्ड 30 तमेरपारा के शेख मोहम्मद का 1 लाख 61 हजार, प्रवीन खान/मनदीप खान शारदा टाकीज इंदिरा मार्केट दुर्ग का 1 लाख 57 हजार, वार्ड 32 ब्राम्हणपारा वार्ड दिगम्बर पंचायत जयाकीर्ति विद्यालय का 1 लाख 12 हजार, वार्ड 35 के अनीश सिंघानियां ओम पारसनाथ डवलपर्स लिमि0 का 2 लाख 17 हजार, वार्ड 37 आजाद वार्ड के बाबू लाल शर्मा/ द्वारिका प्रसाद शर्मा का 1 लाख 7 हजार, वार्ड 38 मीलपारा के रतन लाल/ चंदनमल जैन का 1 लाख 86 हजार, विजय सोलंकी / कांतिलाल सोलंकी का 2 लाख 1 हजार, ज.एस. बोरकर कदम बिल्डर्स अतुल बोरकर, सचित बोरकर का 1 लाख 67 हजार, वार्ड 54 पोटियाकला ऋषभ सीटी प्राइम बसंत कुमार कटारिया का 2 लाख 51 हजार, वार्ड 55 पुलगांव बसंत कटारिया/ चम्पालाल कटारिया ऋषभ ग्रीन सीटी पुलगांव का 3 लाख 5 हजार, वार्ड 58 उरला सविता सिंग/पिता राजनारायण, नीतु सिंग, अशोक सिंग, सुनीता सिंग, मुकेश सिंह का 1 लाख 94 हजार तथा वार्ड 59 के चालसानी भानू प्रसाद/कृष्णा राव का 4 लाख 55 हजार सहित अन्य बकायादारों सहित कुल एक करोड़ 7 लाख 94 हजार 720 रु0 निगम का टैक्स बकाया है । मनहरे/जनसंपर्क नगर पालिक निगम दुर्ग