इजरायली दूतावास ब्लास्ट: मौके से मिला एंबेसी का पता लिखा लिफाफा, बम बनाने में इस्तेमाल बॉल-बेयरिंग, मेटल भी मिले
दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार को ब्लास्ट के बाद हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार मौके से एक लिफाफा बरामद हुआ है जिस पर इजरायली दूतावास का पता लिखा है। इसके अलावा वहां से कुछ बॉल-बेयरिंग मिले हैं।
हाइलाइट्स:
दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर कम तीव्रता के आईईडी ब्लास्ट से हड़कंप
मौके से दूतावास का पता लिखा लिफाफा बरामद, कुछ बॉल-बेयरिंग और मेटल भी मिले
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने किया ब्लास्ट वाली जगह का दौरा, फरेंसिक एक्सपर्ट ने इकट्ठे किए नमूने
नई दिल्ली/ दिल्ली के लुटियंस इलाके में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार की शाम मामूली आईईडी विस्फोट के बाद हडकंप मच गया। सूत्रों के अनुसार विस्फोट स्थल से एक लिफाफा बरामद हुआ है जिस पर इजरायली दूतावास का पता लिखा है। सूत्रों ने हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। इसके अलावा मौके से कुछ बॉल-बेयरिंग भी मिले हैं जिनका इस्तेमाल बम बनाने में किया गया था।
ब्लास्ट को आतंकी हमले के तौर पर देख रहा है इजरायल
सूत्रों ने कहा कि विस्फोट स्थल से एक लिफाफा बरामद हुआ है। इससे पहले दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि अति-सुरक्षित इलाके में हुए धमाके में कुछ कारों के शीशें टूटे हैं और शुरुआती जांच में लग रहा है कि किसी ने सनसनी पैदा करने के लिए यह शरारत की है। हालांकि, इजरायल इसे आतंकी हमले के रूप में देख रहा है।
पुलिस कमिश्नर ने मौके पर पहुंच लिया हालात का जायजा
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने मौके का निरीक्षण करने के बाद कहा कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दूतावास के बाहर हुए आईईडी धमाका मामले की जांच कर रही है।
ब्लास्ट के वक्त कुछ ही दूरी पर चल रहा था ‘बीटिंग रीट्रीट’
धमाका उस समय समय हुआ जब वहां से महज डेढ़-दो किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर होने वाला ‘बीटिंग रीट्रीट’ कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे।
कोई हताहत नहीं, 3 गाड़ियों के शीशे टूटे
इससे पहले, दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा, ‘बहुत ही कम क्षमता का आईईडी विस्फोट हुआ है… घटना में न तो कोई व्यक्ति हताहत हुआ है और नजदीक में खड़ी तीन कारों के शीशों को छोड़कर किसी संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ।’
गमले में लगाया गया था बम
सूत्रों ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि दूतावास के बाहर एपीजे अब्दुल कलाम रोड के बीच में लगे एक गमले में बम लगाया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने भी धटनास्थल पर तलाशी अभियान चलाया ताकि इलाके में और बम लगे होने के बारे में पता लगाया जा सके। फरेंसिक एक्सपर्ट ने भी ब्लास्ट वाली जगह का दौरा किया।
आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की खंगाली जा रही फुटेज
सूत्रों ने कहा कि आसपास की घास और मिट्टी के नमूनों को जांच के लिए एकत्र किया गया है। कुछ धातुओं को भी एकत्र किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना के बारे में जानकारी जुटाने के वास्ते आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।
जयशंकर ने इजरायली विदेश मंत्री से की बात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना को लेकर इजरायल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनाज से फोन पर बात कर उन्हें इजरायल के राजयनिकों और उसके मिशनों की पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया है।
शाह ने रद्द किया बंगाल दौरा
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के संपर्क में हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने शनिवार से होने वाले अपने पश्चिम बंगाल दौरे को टाल दिया है।
ब्लास्ट के बाद अलर्ट
सूत्रों ने कहा कि धमाके के बाद, हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण परमाणु और अंतरिक्ष विज्ञान प्रतिष्ठानों, दिल्ली मेट्रो, केन्द्र सरकार के भवनों की सुरक्षा करने वाले सीआईएसएफ को सतर्क कर दिया गया है ।
फरवरी 2012 में इजरायली राजनयिक की कार पर हुआ था हमला
फरवरी 2012 में दिल्ली में इजरायली दूतावास के एक राजनयिक की कार पर हमला हुआ था जब एक मोटरसाइकिल सवार ने ट्रैफिक सिग्नल पर कार में विस्फोटक लगा दिया था। कुछ ही सेकेंड बाद कार में धमाका हुआ और राजयनिक और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे।