छत्तीसगढ़ प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद बिरादर के आगमन पर संगोष्ठी का आयोजन,
रायपुर के चौबे कॉलोनी में आरोग्य मंदिर में आई नो इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन एवं छत्तीसगढ़ प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष आई नो आनंद बिरादर के आगमन पर एक संगोष्ठी रखी गई एवं आयोग के सदस्यों की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आनंद बिरादर ने कहा आने वाला समय प्राकृतिक चिकित्सा का है उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा जैसा की करुणा काल में वैश्विक बीमारी के चलते भारत ही नहीं पूरे विश्व में एक भय का वातावरण बना हुआ था ऐसे समय में आयोजकों द्वारा वर्चुअल वेबीनार के माध्यम से जो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे ऐसे बच्चों में छात्रों में बड़ों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पार्किंग घोटाले से ध्यान हटाने के लिए महापौर परिषद रच रही प्रपंच- अजय वर्मा
गोष्टी में प्रसिद्ध नेचुरल पति के क्षेत्र में नवापारा में एक आधुनिक नेचुरोपैथी सेंटर के संचालक धनराज बनर्जी लोटस इंडो जर्मन नेचुरोपैथी सेंटर एवं समाजसेवी नेत्रवती के क्षेत्र में कार्य करने के लिए अग्रणी उमेश चितलांगिया जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
महिलाओं ने पार्षद जयश्री जोशी पर लगाया आरोप,मामला महिला आयोग, पुलिस के आला अधिकारियों सहित विधायक और महापौर तक पहुंचा, जाने पूरा मामला
आनंद बिरादर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर से 18 नवंबर नेत्रवती डे तक मनाई गई जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक गांधी बनो प्रतियोगिता भजन के साथ-साथ विविध प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कतुलबोड नक्शे में छेड़छाड़ की जांच जारी,पूंजीपति को फायदा पहुचाने किया गया था छेड़छाड़, जवाला एक्सप्रेस ने किया था खुलासा
छत्तीसगढ़ से कक्षा बारहवीं की छात्रा एवं जांजगीर चांपा से मिश्रा कक्षा 10वीं विषय गणित है और भिलाई शहर से डीपीएस की छात्रा कक्षा 8 इस प्रतियोगिता में भाग लेकर वक्ता के विजई प्रत्याशी विजय चयनित किया गया महामहिम के द्वारा राजभवन में एक समारोह में इन तीनों छात्रों को मेधावी छात्रों को आई नो की ओर से जो राज्यपाल पेट्रोल सड़क भी है कि उन्होंने अपने कर कमलों से इन छात्रों को स्वयं मोमेंटो एवं आयोजकों की ओर से प्रशस्ति पत्र नगद राशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी छात्रों के पालक भी उपस्थित थे जैसा कि गोष्टी के आयोजन में सुनीता चौरसिया,अनीता धनेश्वर शर्मा,प्रमोद नामदेव, किशोर कन्नौजी,विवेक भारती, सीएल सोनवानी, मेघा तिवारी, मेघराज साहू ,पंकज यादव, नरेंद्र राठौड़, नीता चौरसिया, डॉ निर्मला गुप्ता, डॉ अनीता धनेश्वर के अलावा शंभू दयाल भारती, सीएल सोनवानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।