जज्बे को सलाम: कंधे पर लावारिस लाश लेकर 2 KM तक चली महिला पुलिस, किया अंतिम संस्कार
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक प्रेरणादयक तस्वीर देखने को मिली. एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर एक लावारिस लाश को न केवल अपने कंधे पर दो किलोमीटर तक लेकर आई बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी किया. दुनिया अब इस महिला पुलिस अधिकारी को सलाम कर रही है.
- लावारिस लाश दो किमी तक लेकर चली
- स्थानीय लोगों ने लाश को उठाने से किया इनकार
- भीखारी का किया अंतिम संस्कार
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक प्रेरणादयक तस्वीर देखने को मिली. एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर एक लावारिस लाश को न केवल अपने कंधे पर दो किलोमीटर तक लेकर आई बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी किया. दुनिया अब इस महिला पुलिस अधिकारी को सलाम कर रही है.
यह काशीबुग्गा की महिला सब इंस्पेक्टर सिरिशा के लिए यह असामान्य काम था, जब उन्होंने फैसला किया कि वह न केवल लावारिस लाश को अपने कंधे पर लेकर चलेंगी बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी करेंगी. कोई भी स्थानीय उस लावरिस लाश को कंधा देने को तैयार न हुआ तो सिरिशा ने खुद के कंधे पर शव को ले जाने का फैसला किया.
असल में, श्रीकाकुलम जिले के पलासा काशीबुग्गा नगरपालिका में आदिविकोटुरु गांव के खेतों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. बताया जा रहा है कि वह शख्स भीख मांगकर गुजरा कर रहा था जिसकी अचानक मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने शव को श्मशान तक पहुंचाने और उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. वह शख्स भीख मांगता था और उसी से अपना जीवनयापन करता था. सिरिशा ने ललिता चैरिटेबल ट्रस्ट की मदद से उस अज्ञात शख्स का अंतिम संस्कार किया.
राज्य के पुलिस प्रमुख डी गौतम सवांग ने युवा महिला अधिकारी के अच्छे काम और मानवीय हावभाव की सराहना की है.