दुर्ग। जिले में कोरोना से जंग के खिलाफ युद्ध स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान जारी हैं। जिसके तीसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का कोविड वैक्सीनेसन किया जा रहा है। इस क्रम में दुर्ग प्रेस क्लब और न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई के पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों को शनिवार को कोविड वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगाने पत्रकारों ने भारी उत्साह दिखाया।
फलस्वरुप पत्रकार अपने परिवार के सदस्यों के साथ टीकाकरण केंद्र पहुंचकर कोविड वैक्सीनेसन करवाया और विक्ट्री साइन दिखाकर लोगों को भी वैक्सीनेसन करवाने के लिए प्रेरित किया।
दुर्ग प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए शनिचरी बाजार स्थित पानी टंकी कार्यालय में कोविड वैक्सीनेसन की व्यवस्था की गई थी । व्यवस्था का जायजा लेने दुर्ग नगर निगम सभापति राजेश यादव, निगम आयुक्त हरेश मंडावी, दुर्ग जिला जनसंपर्क अधिकारी सौरभ शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी पहुंचे थे ।
उन्होंने पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों के बड़ी संख्या में कोविड वैक्सीनेसन पर अपनी खुशियां जाहिर की।इस दौरान दुर्ग प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरूण मिश्रा , महासचिव देवीलाल साहू व अन्य पत्रकार मौजूद थे।
कोविड वैक्सीनेसन सेंटर में निगम अधिकारी श्री मिश्रा, निगम जनसंपर्क कर्मचारी अनिल मनहरे ने व्यवस्था बनाने में योगदान दिया वहीँ जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी।