Jwala

Express News

छत्तीसगढ

आबकारी विभाग दुर्ग की टीम ने विगत 03 दिनों में अलग-अलग जगहों पर कायम किये 07 प्रकरण, कुल 48.78 देशी एवं विदेशी मदिरा जप्त

आबकारी विभाग दुर्ग की टीम ने विगत 03 दिनों में अलग-अलग जगहों पर कायम किये 07 प्रकरण, कुल 48.78 देशी एवं विदेशी मदिरा जप्त

843120520251326581000109774.jpg

आबकारी विभाग दुर्ग की टीम ने विगत 03 दिनों में अलग-अलग जगहों पर कायम किये 07 प्रकरण, कुल 48.78 देशी एवं विदेशी मदिरा जप्त

*- प्रकरणों में कुल 07 आरोपियों के कब्जे से 06 वाहन जप्त कर आरोपियों भेजा जेल Image after paragraph

दुर्ग, / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार उपायुक्त आबकारी श्री जी.के भगत व प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी सी.आर. साहू के मार्गदर्शन में विगत 03 दिवसों में अलग-अलग स्थानों से कुल 07 प्रकरण कायम किये गये हैं। प्रकरणों के क्रम में 10 मई 2025 को गश्त के दौरान महमरा एनीकट मार्ग पर जिला दुर्ग में अवैध शराब के परिवहन की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अमन कुंभकार पिता बलराम कुंभकार उम्र 21 वर्ष, निवासी बोरई थाना पुलगांव जिला दुर्ग के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 31 नग पाव देशी मदिरा मसाला, कुल मात्रा 5.58 बल्क लीटर शराब, जिसका बाजार मूल्य 3100 रूपये है एवं एक काले रंग की दुपहिया वाहन हीरो स्पेंडर क्रमांक सीजी 07 सीएम 4908 को जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक गीताजंली तारम द्वारा विवेचना में लिया जाकर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।Image after paragraph

11 मई 2025 को आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा अलग-अलग 05 प्रकरण कायम किये गए हैं- 

प्रथम प्रकरण में भोर गश्त के दौरान वृत-दुर्ग आंतरिक दक्षिण में अवैध शराब के परिवहन/विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही करते हुए ग्राम जामगांव-अमलीडीह मार्ग पर 34 पाव देशी मसाला, मात्रा 6.12 बल्क लीटर, जिसका बाजार मूल्य 3400 रूपये है, परिवहन करते हुए आदतन अपराधी राजकुमार सोनकर निवासी जमराव को उसके दोपहिया वाहन टीवीएस एक्सएल 100 सीजी 07 बीजे 3804 के साथ पकड़े, उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर अरविन्द साहू आबकारी उप निरीक्षक द्वारा प्रकरण विवेचना में लिया जाकर आरोपी को जेल निरुद्ध किया गया है।  Image after paragraph

द्वितीय प्रकरण में गश्त के दौरान आबकारी विभाग जिला दुर्ग के द्वारा ग्राम घिंकुड़िया थाना नन्दिनी नगर जिला दुर्ग में अवैध शराब के धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर आरोपी सूरज बंजारे पिता हेमचंद बंजारे उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम कोकड़ी थाना नन्दिनी नगर जिला दुर्ग के कब्जे से एक नीले रंग की प्लास्टिक बोरी में 56 नग पाव देशी मदिरा मसाला, कुल मात्रा 10.08 बल्क लीटर, जिसका बाजार मूल्य 5600 रूपये है एवं एक मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो सीजी 04 डीवी 3928 जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार नेताम द्वारा विवेचना में लिया जाकर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

तृतीय प्रकरण में कुरूद रोड कोहका जिला दुर्ग में एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 बीयू 2503 से कुल 45 नग विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल पाव, मात्रा 8.1 बल्क लीटर, जिसका कुल बाजार मूल्य 5400 रूपये है, जप्त कर आरोपी कृष्णा सिन्हा पिता सावतराम उम्र 50 वर्ष, निवासी नवागांव थाना बोरी जिला दुर्ग के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल दाखिल कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त भिलाई 02 सुप्रिया तिवारी द्वारा प्रकरण विवेचना में लिया गया है।  

चौथे प्रकरण में कुम्हारी कूकदा रोड जिला दुर्ग में एक हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 सीटी 3811 से कुल 50 नग देशी मसाला मदिरा शोले पाव मात्रा 9 बल्क लीटर, जिसका कुल बाजार मूल्य 5000 रूपये है, जप्त कर आरोपी भरत जगत पिता इंद्रो जगत, निवासी रूप नगर महामाया रोड कुम्हारी जिला दुर्ग के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2)के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल दाखिल कर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त भिलाई 04 भोजराम रत्नाकर द्वारा प्रकरण विवेचना में लिया गया है।  

पाँचवे प्रकरण में कुम्हारी में आरोपी पुरुषोत्तम सोनी पिता लक्ष्मीनाथ, निवासी शांतिनगर कुम्हारी से कुल 25 नग पाव देशी मसाला मदिरा शोले, मात्रा 4.5 बल्क लीटर, जिसका कुल बाजार मूल्य 2500 रूपये है, बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) ख का मामला पंजीबद्ध कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त भिलाई 01 पंकज कुजूर द्वारा प्रकरण में विवेचना की जा रही है। साथ ही 12 मई 2025 को एक अन्य प्रकरण में गश्त के दौरान ग्राम नवागांव थाना बोरी जिला दुर्ग में अवैध शराब के परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी सनतन देशलहरे पिता गुर्गा प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी नवागांव थाना बोरी जिला दुर्ग के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैले में 30 नग पाव देशी मदिरा मसाला कुल मात्रा 5.40 बल्क लीटर शराब, जिसका बाजार मूल्य 3000 रूपये है एवं एक काले रंग की “दुपहिया वाहन हीरो स्पेंडर प्लस” सीजी 07 सीडब्ल्यू 5976 को जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल द्वारा विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा विगत 03 दिवसों में 07 प्रकरण कायम कर कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर 40.68 बल्क लीटर देशी मदिरा, 8.1 बल्क लीटर विदेशी मदिरा एवं 06 नग दुपहिया वाहन जप्त किया गया है। उक्त प्रकरणों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी धीरज कन्नौजिया, आबकारी मुख्य आरक्षक प्रहलाद सिंह राजपूत, संतोष दुबे, आबकारी आरक्षक देव प्रसाद पटेल, संदीप तिर्की, खुलदीप, वाहन चालक दीपक राजू, दुर्गेश कुर्रे, धनराज खरे, नोहर साहू का विशेष योगदान रहा।


RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 38
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg

Related News

Advertisement

RO. NO 13404/ 38
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 38
74809102025230106banner_1.jpg
629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 38
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 38
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg

Popular Post

This Week
This Month
All Time

Advertisement

RO. NO 13404/ 38
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 38
74809102025230106banner_1.jpg
629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 38
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 38
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg

स्वामी

संपादक- पवन देवांगन 

पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल :  dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

हमारे बारे में

हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।

सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।

स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल

सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001

मो.- 9993590905

विज्ञापन एवं सहयोग के लिए इस पर भुगतान करें

बैंक का नाम : IDBI BANK

खाता नं. : 525104000006026

IFS CODE: IBKL0000525

Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001

SCAN QR
qr-paytm
SCAN QR
Googlepay

Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved

Designed By - Global Infotech.