होम / दुर्ग - भिलाई / पानी के संकट से कराह रहा दुर्ग निगम – शादी सीजन में भी नलों में सूखा, बढ़ी टैंकरों की मांग
दुर्ग - भिलाई
?️ आपात बैठक में मंथन जारी, समाधान अभी अधूरा जल संकट की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग महापौर अलका बाघमार, नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल, और जल घर प्रभारी लीना देवांगन की उपस्थिति में आज आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में PWD प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, विद्युत विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकार, EE दिनेश नेताम, गिरीश दीवान, नारायण ठाकुर समेत निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। हालांकि समाचार लिखे जाने तक बैठक में किसी ठोस निर्णय की जानकारी नहीं दी गई है। चर्चा जारी है, लेकिन समाधान स्पष्ट नहीं है।
दुर्ग शहर इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रहा है। लगातार गिरते जलस्तर, फेल होते बोरवेल और नगर निगम की कमजोर तैयारी के चलते हालात दिन-ब-दिन गंभीर होते जा रहे हैं।
विशेषकर शादी-विवाह के सीजन में पानी की बढ़ती मांग ने नागरिकों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं।
शहर के अधिकांश वार्डों में नलों से नियमित जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। टंकियों का भराव प्रभावित है, और नगर निगम के पास फिलहाल स्थायी समाधान नहीं है। परिणामस्वरूप टैंकरों की मांग अचानक कई गुना बढ़ गई है, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
? जल संकट की प्रमुख वजहें:
लगातार गिरता भूजल स्तर
कई इलाकों में बोरवेल पूरी तरह फेल
पिछले दिनों आंधी-तूफान से बिजली बाधित, फिल्टर प्लांट प्रभावित
नगर निगम की पूर्व तैयारियों का अभाव
?️ आपात बैठक में मंथन जारी, समाधान अभी अधूरा
जल संकट की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग महापौर अलका बाघमार, नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल, और जल घर प्रभारी लीना देवांगन की उपस्थिति में आज आपात बैठक आयोजित की गई।
बैठक में PWD प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, विद्युत विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकार, EE दिनेश नेताम, गिरीश दीवान, नारायण ठाकुर समेत निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।हालांकि समाचार लिखे जाने तक बैठक में किसी ठोस निर्णय की जानकारी नहीं दी गई है। चर्चा जारी है, लेकिन समाधान स्पष्ट नहीं है।
विवाह आयोजनों में पानी की जरूरत अत्यधिक होती है, लेकिन टैंकरों की निर्भरता और नियमित जल आपूर्ति में बाधा ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
कई स्थानों पर नागरिकों ने निगम के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है और जल्द स्थायी समाधान की मांग की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.