सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स बनने के लिए क्लिक करें???? https://mybharat.gov.in
सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स
बनने के लिए क्लिक करें???? https://mybharat.gov.in/
*अपील *
नागरिक सुरक्षा आपके लिए आपके द्वारा साथ आपके साथ नागरिक सुरक्षा में शामिल होइए
जय हिंद,
वर्तमान स्थिति के परिपेक्ष में भारतीय बॉर्डर पर हो रही घटनाक्रम को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर देश की सेवा के लिए सिविल डिफेंस वालंटियर माय भारत पर रजिस्ट्रेशन हेतु सभी विद्यार्थी डॉक्टर इंजीनियर केबल ऑपरेटर बढ़ई राजमिस्त्री टेलीफोन ऑपरेटर नर्स वेल्डर नाविक अच्छे तरह ड्राइवर वकील सेवानिवृत्ति कर्मचारी अधिकारी अन्य आम नागरिक स्वयंसेवक अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आमंत्रित है।
आता उपरोक्त संबंध में समस्त स्वयंसेवकों से अनुरोध है कि उपरोक्त MYBharat portal की लिंक https://my bharat.gov.in/के माध्यम से क्या हमारे कार्यालय जिला सेनानी, नगर सेना,नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन एवं दुर्ग छत्तीसगढ़ में उपस्थित होकर जानकारी भरने का कष्ट करें। कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 0788-2322571, 2320120 2320121 है।
इस राष्ट्र ने अनेको जंग का जख्म सहा है । हमारा अनुभव है कि युद्ध के दौरान दुश्मन आम नागरिकों के माध्यम भ्रांति फैलाकर भय उत्पन्न करना चाहता है और इस तरह पहले अराजकता का भरपूर फायदा उठाता है।
याद रखें राष्ट्र पर हमला हम सभी पर हमला है हमारी सेवा यदि बॉर्डर का युद्धरत है तो हम भी तैनात है अपने घरों को दुश्मनों से बचाने सिपाही हम भी है यदि अनुशासित एवं प्रशिक्षित हो सके जो व्यक्ति खुद की रक्षा करना जानता है वही दूसरों की रक्षा के लिए उपलब्ध हो सकता है राष्ट्र को जरूरत है ऐसे प्रशिक्षित नागरिकों की।
एक ऐसे नागरिकों को प्रशिक्षित एवं जागरूक समूह जो हवाई आक्रमण बाढ़ भूकंप भीषण दुर्घटना आदि में महत्वपूर्ण एवं जीवनोपयोगी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में प्रशासन की मददगार होती है एवं खुद को बचाना जानते हुए दूसरों की मदद करने में सहायक एवं उपयोगी होते हैं ।
तो समय न गवाये, खुद को सिविल डिफेंस ऑफिस में नामांकित करायें एवं अपनी सुविधा अनुसार प्रशिक्षण पाकर राष्ट्र सेवा में सहभागी बने।
यह सिर्फ सेवा ही नहीं हमारा कर्तव्य भी है।
सिविल डिफेंस प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता है:-
1- रंगीन पासपोर्ट साइज वर्तमान का दो फोटो।
2- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र फोटो कॉपी।
3- आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
4- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष।
जिला प्रशासन दुर्ग
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.