रायपुर। (DNH) केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के तहत छत्तीसगढ़ में भी लाॅक डाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में गाइड लाइन जारी कर दी गई है। इसमें राज्य सरकार को हालातों के हिसाब से जोन तय करने की छूट दी गई है। सीएम भूपेश बघेल ने इस आशय का सुझाव केंद्र सरकार को दिया था। इससे आर्थिक गतिविधियां आरंभ करने में सरकार को अासानी होगी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के हालात अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर हैं। यहां रेड जोन काफी कम हैं। इससे उम्मीद है कि लोगाें को लॉक डाउन के चौथे चरण में काफी रियायत मिल सकती है।
लाॅकडाउन 4 में तीन की जगह अब पांच जोन होंगे।रेड, आॅरेंज, ग्रीन,बफर और कंटेनमेंट जोन। जोन तय करने का अधिकार अब राज्य सरकारों को दिया गया है।सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक रहेगी। मेट्रो सेवा , स्कूल-काॅलेज, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।सभी होटल व रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। राज्य सरकार की सहमति से अंतरराज्यीय बस चल सकेंगी। सिनेमा हॉल, माॅल बंद रहेंगे। सभी धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे।
सराफा और ऑटोमोबाइल संस्थानों को सोमवार से राहत मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इन संस्थानों को कुछ नियम और शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी जाने वाली है।