राजनांदगांव । राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत राजनांदगांव वनमंडल द्वारा ‘सेव द नेचर, राइड द साईकलÓ थीम पर 10 किलोमीटर साईकल रेस का आयोजन किया गया। वनमंडलाधिकारी एन गुरूनाथन ने बताया कि राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत इस साईकल रेस में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन तथा जागरूकता लाने के उद्देश्य से राजनांदगांव वनमंडल द्वारा विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं।