जामनगर,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के जामनगर में वनतारा पशु रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया। अपनी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा के दौरान उन्होंने इस अनूठी वाइल्डलाइफ रिजर्व पहल की सराहना की, जो संकटग्रस्त और लुप्तप्राय वन्यजीवों के लिए सुरक्षित आश्रय प्रदान करती है।
वनतारा सेंटर में 2,000 से अधिक प्रजातियों के 1.5 लाख से ज्यादा जानवरों को बचाया गया है, जिससे यह संकटग्रस्त जीवों के संरक्षण का प्रमुख केंद्र बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने वहां पुनर्वास किए गए विभिन्न प्रजातियों के जानवरों के साथ बातचीत की और वन्यजीव अस्पताल का भी दौरा किया। इस अत्याधुनिक अस्पताल में एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू सहित कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, डेंटिस्ट्री और इंटरनल मेडिसिन जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री ने अस्पताल के एमआरआई कक्ष में एक एशियाई शेर की जांच प्रक्रिया देखी और ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया, जहां सड़क दुर्घटना में घायल एक तेंदुए की सर्जरी की जा रही थी। इस दौरान वे सफेद शेर के शावक और एशियाई शेर के बच्चों के साथ खेलते और उन्हें दूध पिलाते नजर आए।
वनतारा सेंटर में संकटग्रस्त प्रजातियां जैसे क्लाउडेड लेपर्ड और काराकल्स भी देखे गए। यहां काराकल्स को संरक्षण के तहत पाला जाता है और बाद में जंगल में छोड़ा जाता है। पीएम मोदी ने इस दौरे की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए, जिनमें उन्हें एक शेर के साथ ‘हाई फाइव’ करते हुए भी देखा गया।
प्रधानमंत्री ने अनंत अंबानी और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल वन्यजीव संरक्षण और पारिस्थितिकी संतुलन की दिशा में एक बड़ा कदम है।