एक ब्यक्ति के जे सी बी के सामने आ जाने से विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई

दुर्ग/ उतई(www.jwalaexpress.com)दूर्ग ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम हनोदा में स्थित छह एकड़ सरकारी घास जमीन से अवैध कब्जा को चार घण्टे की काफी जद्दोजहद के बाद हटाया गया।
चंदखुरी हनोदा मुख्य मार्ग पर करोड़ो की जमीन पर कई ग्रामीणो ने अवैध कब्जा करके बीस साल से खेती करने का कार्य कर रहे थे।
लेकिन जब ग्राम पंचायत हनोदा में सरकारी जमीन पर गौठान निर्माण की बात चली तो इस स्थल का चयन किया गया।
सभी कब्जा धारियो को तीन तीन बार नोटिस देकर कब्जा हटाने को कहा गया।
लेकिन कोई नही माने। एक दिन फहले गुरुवार को कब्जाधारियो के विरोध कर कारन सरकारी अमला को बिना कब्जा हटाए ही बैरंग वापस लौटना पड़ा था।लेकिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे हनोदा के कब्जा स्थल पर दूर्ग के नायब तहसीलदार जयेन्द्र सिह बघेल, आर आईं कन्हैया प्रसाद, हल्का पटवारी खूबचंद देशमुख ,सरपंच तेजराम चंदेल सहित पंच गण व ग्रामीण जे सी बी लेकर कब्जा स्थल पर पहुँचे
जे सी बी के माध्यम से मिट्टी काटकर मेड बनाया गया।साथ ही चुना लगाकर सरकारी घास जमीन व किसानों की लगानी जमीन को अलग अलग किया गया।

बताया जाता है कि पटवारी हल्का नम्बर 39 राजस्व उतई के रकबा 314 खसरा नम्बर 383,366,365,337,336,335 की लगभग 6 एकड़ सरकारी घास जमीन पर कब्जा करके खेत बनाकर 20 साल से खेती किया जा रहा था।
अचानक अवैध कब्जा हटने का विरोध से काम रुका/ग्रामीण हतप्रद
जब ग्राम हनोदा में खेत के अवैध कब्जा को हटाने का कार्य जे सी बी के माध्यम से किया जा रहा था।तभी एक एकड़ सरकारी घास जमीन को अवैध कब्जा करने वाले जे सी बी के सामने आकर कब्जा रोकने लगे।
अवैध कब्जा हटाने में मौके पर नायब तहसीलदार जयेन्द्र सिह बघेल, आर आईं अजय प्रसाद, हल्का पटवारी खूबचंद देशमुख, सरपंच तेजराम चंदेल,तेजराम चंदेल, प्रवीण चंद्राकर,दुलेस्वरी साहू, पुष्पलता कोसरे,रमशिला कुर्रे, दयालूराम टंडन,घनस्याम गेंडेरे, जामवंतीनन मेश्राम, अरमान बेग, चूम्मन चन्द्राकर, संजय यादव, प्रियन्का साहू, पुरानीक टंडन, कमलेश टंडन, ख़िलावन खुटेल ,सरस्वती चंद्राकर,भारती साहू, हेम बाई पटेल, सुनीति चंद्राकर, विकास चंद्राकर, अजय चंद्राकर, नरेन्द्र वैष्णव, राजेश साहू,पूर्व सरपंच मोहन लाल साहू, बंसत चंदेल, भूपेन्द्र कुम्भकार, राजकुमार साहू, पदनाभपुर चौकी प्रभारी के के देकागन, उमेश गंगराले, बालमुकुंद, मनोज सुब्बा, आसिफ रजा उपस्थित थे।

इनको नोटिस देकर कब्जा हटाने की कार्यवाही होगी।
बताया जाता है ग्राम हनोदा में ही सरकारी घास जमीन पर यास्मीन फातिमा कुरैसी, ड्रा शैलेन्द्र अग्रवाल व डॉ एस के जैन का कब्जा होना बताया जा रहा है।जिनके जमीन का सीमांकन करके ग्राम पंचायत हनोदा द्वारा नोटिस देकर कब्जा हटाने की कार्यवाही की जायेगी।
ग्राम हनोदा के अवैध कब्जा जमीन का पूरा सीमांकन करवाके उक्त जमीन में जिस जिस का अतिक्रमण पाया गया।
जिन्हें पूर्व में नोटिस जारी किया गया था।उन सबके अतिक्रमित भूमि पर से कबजा हटाने की कार्यवाही की गई। इसकी जानकारी दूर्ग जनपद को दिया गया है। अब इस स्थल पर गौठान बनाने का काम शुरू ला किया जायेगा।
जयेन्द्र सिंह बघेल
नायब तहसीलदार
दूर्ग
ग्राम हनोदा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने का कार्य राजस्व विभाग द्वारा पँचायत की मदद से किया गया है।अब इस स्थल पर गौठान बनाने हेतु पंचायत को तार फेंसिंग करने का निर्देश दिया जायेगा।
जे एस राजपूत
सी ई ओ ,जनपद पंचायत दूर्ग
अवैध कब्जा हटने से गौठान निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है शीघ्र ही कांटा का तार लगवाया जायेगा एवं शेष बचे जमीन पर से भी अवैध कब्जा हटा कर मुक्त कराया जायेगा।
तेज राम चंदेल
सरपंच
ग्राम पंचायत हनोदा