जिला कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने दुर्ग निगम क्षेत्र के चप्पे चप्पे का निरीक्षण किया।
शहर के नालों का जिला कलेक्टर ने निगम आयुक्त को साथ लेकर शहर के नालों का निरीक्षण किया।

सफाई के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने कहा
दुर्ग { jwalaexpress.com} जिला कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने दुर्ग निगम के शंकर नाला, कसारीडीह नाला, केलाबाड़ी नाला और पोटिया नाला के सफाई का औचक निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

दुर्ग शहर में बारिश के समय नालों से होने वाली समस्या को देखते हुये आज कलेक्टर डा. सूरे ने आयुक्त के साथ शंकर नाला में मालवीय नगर, जैन मंदिर एरिया, संतराबाड़ी होते शंकर नगर दुर्गा चौक जाकर नाला की सफाई का जायजा लिया ।
उन्होंने सुराना कालेज के पास केलाबाड़ी नाला, कसारीडीह में सहगल गैरेज के पास क्षेत्र का नाला, और विवेकानंद नगर में जाकर पोटिया नाला के सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया ।
सफाई के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने कहा
उन्होंने नालों की सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा नाला में आकर मिलने वाले नालियों की सफाई भी अच्छे से करायें । उन्होंने नाला और नालियों की सफाई के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने कहा । उन्होंने सफाई से निकलने वाले कचरा वेस्ट का निष्पादन उचित ढंग से करने निर्देश दिये । उन्होंने कहा मूलभूत सुविधाओं में स्वच्छता आवश्यक सेवा है जनता को इसकी पूरी सुविधा दें ।
