शासकीय स्कूल से 14 नग पंखे चोरी करने वाला आरोपी पुलिस ने पकड़ा ।
लॉक डाउन का फायदा उठा स्कूल में की थी चोरी।

भिलाई शासकीय स्कूल कुरूद से 14 नग पंखे चोरी करने वाले आरोपी को आज पकड़ लिया।
आरोपी राजेश ठाकुर, कैलाश यादव और एक नाबालिक ने मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
ज्ञात हो कि शासकीय स्कूल कुरूद की प्रधान पाठिका ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 13।03।20 से 06।06।20 के मध्य लॉक डाउन के दौरान स्कूल से 14 नग पंखे चोरी हो गए हैं। पार्थिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना किया गया था। जिस पर जामुल पुलिस को आज सफलता मिली ।
