अवैध कब्जा कर मकान बनाया हटाने तीन तीन बार पंचायत ने नोटिस दिया नही माने तो मकान का ताला तोड़कर पंचनामा कर समान जप्त कर अवैध कब्जा हटाया, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी।

By-: ashok agrawal
उतई/ दूर्ग ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम धनोरा में मुख्य सड़क किनारे पवार बिल्डकान के मातृ छाया फेस तीन से लगे सरकारी जमीन पर एक महिला ने अवैध कब्जा करके मकान बनाया था।जिसे हटाने हेतु ग्राम पंचायत धनोरा द्वारा तीन तीन बार नोटिस भी दिया गया ।लेकिन महिला ने कब्जा नही हटाया।
एक बार तो राजस्व विभाग की टीम व ग्राम पंचायत के पदाधिकारीयो व पुलिस अवैध कब्जा हटाने गई थी ।लेकिन बैरंग हाथ वापस लौटना पड़ा था।
जिसके बाद 20 जून तक उक्त स्थल से अवैध कब्जा हटाने का समय दिया गया था।लेकिन इस तिथि तक महिला ने अपना कब्जा नही हटाया।

शनिवार की दोपहर में उक्त महिला व उसके पति को फोन करके बुलाया भी गया।लेकिन अस्पताल में हु दस मिनट में आ रहा हु कहकर नहीं आया।
इसके बाद नायब् तहसीलदार जयेंद्र सिंह बघेल,आर आई अजय प्रसाद ,पटवारी खूबलाल देसमुख, सरपंच मनीष कुमार साहू सहित अन्य पंचो व ग्रामीणो द्वारा पंचनामा कार्यवाही की गई।
इसके बाद पहले घर का ताला तोड़ा गया।इसके बार घर का सामान बाहर निकाल कर रखा गया।तत्पश्चात मकान में तोड़ फोड़ की कार्यवाही जे सी बी के माध्यम से की गई।जिसमें ग्राम पंचायत धनोरा के पंचो व ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अवैध कब्जा मकान से निकले समान की सूची व जप्ती बनाकर ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया है।बताया जाता है कि महिला ने 18 मार्च को कब्जा करके सीट डालकर मकान बनाया था।
जिसका घास जमीन खसरा नम्बर 66 है। सवा एकड़ ग्राम पंचायत ने आरक्षित करके रखा है।अवैध कब्जा कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार जयेन्द्र सिह बघेल ,आर आई अजय प्रसाद, हल्का पटवारी खूबलाल देशमुख,सरपंच मनीष कुमार साहू, जनपद सदस्य बुध्वंतीन मधुकर,उपसरपंच वासुदेव सप्रे, हेमंत साहु, बिरजु साहू,नरेश साहू, परमेस्वर पटेल,मुकेश पटेल,जयसिंहटंडन,रतनी साहू,संगीता साहू, जीमला साहू,चंद्रमुखी यादव, राजकुमारी यादव,इंद्राणी साहू,ओमेंस्वरी साहू,पोषण सिह चौहान, चंद्रकांत कोसरे, सत्यम मधुकर पदभनाबपुर पुलिस चौकी से मल्लिका साहू, सूर्यप्रकास सान, अस्वनी वर्मा सहित अन्य ग्रामीणजन इस अवसर पर उपस्थित थे।
ग्राम धनोरा की अतिक्रमित भूमि पर एक महिला ने मकान बनाया था। जिसे तीन तीन बार नोटिस दिया गया था।लेकिन हर बार आनकानी करती रही।अनुनय विनय के बाद 20 जून तक का समय कब्जा हटाने का दिया गया था।लेकिन महिला ने अपना कब्जा नियत तिथि में भी नही हटाया। जिसके कारण सरकारी जमीन को अतिक्रमण से खाली कराया गया।
जयेन्द्र सिह बघेल
नायब तहसीलदार
दूर्ग
राजस्व विभाग पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से एक महिला का अवैध कब्जा हटाया गया है।समान की जप्ती बनाकर पँचायत के सुपुर्द में रखा गया है।अब इस स्थल पर तार फेंसिंग करके पौधा रोपण करके जगह को सुरक्षित रखा जायेगा।
मनीष कुमार साहू
सरपंच,
ग्राम पंचायत धनोरा, विकासखण्ड,दूर्ग