डाेंगरगांव से कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू समेत 14 संक्रमित पाए गए। इसके बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है।
राजनांदगांव के डाेंगरगांव से कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में संक्रमण के 14 नए केस आए हैं।
परिवार को होम आइसोलेट किया गया, डोंगरगांव से विधायक साहू के पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार को भी होम आइसोलेट कर दिया गया है। जबकि विधायक से सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारैंटाइन किया जा रहा है। विधायक के परिवार के लोगों का कहना है कि वह मटिया गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इसके बाद एहतियात के तौर पर अपना सैंपल टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। हालांकि विधायक में कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं।
राजनांदगांव में कुल संक्रमित 186 हुए, एक्टिस केस 101
इनके अतिरिक्त राजनांदगांव में साेमवार को 14 अन्य मरीज मिले हैं। इनमें 1 चौकी, 2 खैरागढ़, 1 डोंगरगांव, 7 राजनांदगांव शहर, 1 बागनदी और 1 मरीज मोहला का शामिल है। सभी मरीजों को पेंड्री स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इससे दो दिन पहले भी राजनांदगांव में 53 नए मरीज मिले थे। जबकि रविवार को 14 संक्रमित सामने आए थे। इसके बाद राजनांदगांव से संक्रमितों की संख्या 186 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 101 हो गए हैं।