दुर्ग शहर का पहला पार्षद कार्यालय खुला पोलसायपारा दुर्ग में मनीष बघेल का खुला, शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया ।
दुर्ग/ भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर दुर्ग शहर के वार्ड नं 27 के जनप्रिय पार्षद मनीष बघेल के कार्यालय का शुभारंभ शहर विधायक अरुण वोरा जी के कमलो से संपन्न हुआ ।इस अवसर पर शहर के महापौर धीरज बाकलीवाल भी उपस्थित थे।
मनीष बघेल की कर्तब्य परायणता से खुश होकर विधायक महोदय जी ने उनको उत्तरोत्तर प्रगति करने का आशिर्वाद दिया ।
मनीष बघेल का कहना है कि मेरे वार्ड के किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी न उठना पड़े इसी उद्देश्य से इस कार्यलय को खोला गया है । ताकि आम जनता का हर कार्य आसानी से हो सके ।
जिनमे दुर्ग शहर के सचिव मोहित कुमार वालदे ,राजेश सिंह सेंगर ,शिवेश सिंह ,नवाबुद्दीन ,राम हिरवानी ,अमर कोटवानी ,कांग्रेस गण उपस्थित थे।