-
सरकार पेड़ लगाओ अभियान में जोरशोर से जुटी है तो दूसरी ओर दुर्ग निगम क्षेत्रों में हो रही है पेड़ो की कटाई !
-
दुर्ग निगम के गया नगर वार्ड में जिस पेड़ को काटा जा रहा था उसे कुछ वर्ष पूर्व नगर पालिका के द्वारा ही लगवा गया था जो तस्वीरों में ट्रीगार्ड के साथ दिखाई दे रहा है
-
- दुर्ग – भिलाई / सावन की आमद के साथ ही भूपेश सरकार द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करवाने की तैयारी शुरू की गई है इसी क्रम में 6 जुलाई को सावन सोमवार को वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है ।
- इसी बीच दुर्ग नगर निगम क्षेत्र से दो तस्वीर सामने आई है जिसमे एक गया नगर दुर्ग की है तो दूसरी तस्वीर पुलगाव नाले के पास की है जिसमे अलग अलग लोग कुलाढी से पेड़ो की कटाई कर रहे है इसे जागरूकता की कमी कहे या लपरावाही कहे !
- निगम के गया नगर वार्ड में जिस पेड़ को काटा जा रहा था उसे कुछ वर्ष पूर्व नगर पालिका के द्वारा ही लगवा गया था जो तस्वीरों में ट्रीगार्ड के साथ दिखाई दे रहा है