रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़ के शहरी इलाके समेत 105 ब्लॉक रेड जोन में
रायपुर/durg – bhilai .राज्य के सभी बड़े शहर कोरोना संक्रमण के खतरे से उबर नहीं पा रहे हैं। दुकानें, बाजार इन शहरों में खुले हैं। मगर, संक्रमण पर खास नियंत्रण नहीं हो सका है। यही वजह है कि लगातार तीन हफ्तों से बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, भिलाई और बस्तर संभाग के शहर रेड जोन में ही हैं। रेड जोन, ऑरेंज और ग्रीन जोन ब्लॉक्स की नई सूची स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दी है।
रेड जोन में यह शहर
रायपुर जिले का रायपुर शहरी क्षेत्र, अभनपुर, आरंग, धरसींवा, तिल्दा, महासमुंद जिले का महासमुंद, पिथौरा, बागबाहरा, बसना, सरायपाली, गरियाबंद जिले का मैनपुर, राजीम, छुरा, देवभोग, गरियाबंद, बलौदाबाजार जिले का लवन, भाटापारा, बिलाईगढ़, पलारी, कसडोल, सिमगा, दुर्ग जिले का धमधा, निकुम, भिलाई शहरी, दुर्ग शहरी, और पाटन, बेमेतरा जिले का बेमेतरा, नवागढ़, साजा, बेरला, बालोद जिले का बालोद, डौंडीलोहारा, डौंडी, गुंडरदेही, राजनांदगांव जिले का राजनांदगांव शहरी क्षेत्र, मानपुर मोहला, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगढ़, घुमका, खैरागढ़, डोंगरगांव, कबीरधाम जिले का कवर्धा, बोड़ला, सहसपुर लोहारा, पंडरिया को रेड जोन में शामिल है।
इन शहरों के अलावा रेड जोन में बिलासपुर का कोटा, तखतपुर, बिलासपुर शहरी क्षेत्र, मस्तूरी, बिल्हा, कोरबा जिले का करतला, कोरबा शहरी क्षेत्र, कटघोरा, पाली पोंडीउपरोड़ा, मुंगेली जिले का लोरमी, मुंगेली, पथरिया, रायगढ़ जिले का बरमकेला सारंगढ़, खरसिया, पुसौर, लैलूंगा, रायगढ़ शहरी क्षेत्र और धरमजयगढ़, सरगुजा जिले का अंबिकापुर शहरी क्षेत्र, लखनपुर, जांजगीर-चांपा जिले का का बमनीडीह, डबरा, जैजैपुर, नवागढ़, पामगढ़ सक्ति, अकलतरा, मालखरौदा, बलरामपुर जिले का बलरामपुर, राजपुर, वाड्रफनगर, रामानुजगंज, शंकरगढ़, कुसमी, जशपुर जिले का का पत्थलगांव, जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कांसाबेल लोदम, फरसाबहार, कोरिया जिले का खंडगंवा, बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, भरतपुर, सूरजपुर का सूरजपुर, प्रतापपुर, कांकेर जिले का कांकेर नहरहरपुर, कोयलीबेड़ा, नारायणपुर जिले का नारायणपुर, दंतेवाड़ा का दंतेवाड़ा, गीदम, बस्तर का दरभा।