उतई व बोरिगारक़ा में मिले छह कोरोना मरीज
शहर के बाद गांव गांव में कोरोना के मरीज मिलने लगे
By-: अशोक अग्रवाल

दूर्ग ग्रामीण । उतई थानाअंतर्गत आने वाले उतई नगर में सोमवार को दो कोरोना मरीजो की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
साथ ही पास के गांव बोरीगारका में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने से आस पास का इल।6 मरीजो को इलाज के लिये शकराचार्य अस्पताल जुनवानी में भर्ती कराया गया है।
साथ ही सभी की ट्रेवल हिस्ट्री पता कि जा रही है।बताया जाता है कि उतई के पटेल भोजनालय 1 और रामदेव किराना स्टोर्स में 1 कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं उतई नगर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन सख्ते में आ गई है।छह मरीजो को अस्पताल में शिप्ट किया गया है।

मरीजो के कांटेक्ट में आने वालों का ट्रेस स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है।
कोरोना पॉजिटिव दुकानो को सेनेतराइज कर दिया गया है। साथ ही उतई थानांतर्गत आने वाले ग्राम मोरिद में एक पुलिस वाले के कोरोना टेस्ट में पजीटिव आने से गांव वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
चूंकि अभी खेती किसानी का समय है।ऐसे समय मे सड़क मार्ग के बंद होने से ग्रामीणो को काफी परेशानी है।अब शहर से कोरोना की बीमारी गांव की ओर दस्तखत देने लगी है।
जिससे ग्रामीणो में दहशत का माहौल है।
उतई के नगरपंचायत उतई मे आपातकलीन मीटिंग रखकर निर्णय लिया गया कि आगामी 2 सप्ताह सप्ताहिक बाजार बंद रहेगी दुकाने सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे और सभी व्यापारियों को ग्राहकों को गांव के नागरिकों को मास्क पहनकर ही खरीदारी करेंगे नहीं तो नगर पंचायत अब चालान काटना शुरु करेंगी इस दौरान नगर अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा,पार्षद तोषण साहू ,प्रहलाद वर्मा ,वीरेंद्र गोस्वामी ,योगेश को राम सुरता सिंह,भीम सेन सिन्हा, संतोषी कुंजाम, सरस्वाति साहू, मनोरंमा देवांगन ,विमला साहू उपस्थित रहे
ग्राम पंचायत डुमरडीह की सरपंच व वकील चक्षुप्रभा योगेश महिपाल ने बताया कि सोमवार को नगर पंचायत उतई में दो कोरोना पाजिटिव मिले है।
जिसमे एक व्यापारी दाल का बिजनेस करता है ,हो सकता है हमारे गांव डुमरडीह के दाल का व्यापार करने वाले कुछ लोग उन से दाल के लिए गए हो ।
जो व्यापारी गए होंगे उन से निवेदन है कि स्वम से होम क्वारेन्टीन में रहे ।
ताकि अन्य लोगों को कोरोना से बचाया जा सके।साथ ही ग्राम डूमरडीह के सभी वासियो से निवेदन है कि आप लोग सावधानी से ही कही आना जाना न् करे।साथ ही कोरोना से बचाव के नियमो का पालन करे।
मास्क लगाए। साथ ही एक दूसरे से दूरी को हमेशा बनाकर रखे।