अवैध प्लॉटिंग बता दुर्ग निगम ने जिस जमीन पर दो बार कार्यवाही की उस पर शुरू हुआ भवन निर्माण, सूरी बंधुओ ने किया था अवैध प्लॉटिंग।
निगम पर पड़ा राजनीतिक दबाव तो नही कराया (FIR) न ही रजिस्ट्री पर रोक लगाने की कार्यवाही की जिसके चलते लगभग 85% जमीन अवैध प्लॉटिंग के जरीए बिक्री हो गई और उस पर भवन निर्माण कार्य भी शुरू किया जा चुका
दुर्ग/दुर्ग नगर निगम सीमा अंतर्गत कदम प्लाजा के पास अवैध प्लाटिंग पर दुर्ग निगम की बड़ी कार्रवाही अलग अलग समय में कुछ दिनों पूर्व किया था।
ज्ञात हो कि निगम के अनुसार वार्ड 51 बोरसी,अंतर सिंह सूरी, मंनिदर कौर सूरी, त्रिपत कौर सूरी, इंद्रजीत सिंह, अमरजीत सिंह सूरी, गुनीत कौर, सुरजीत कौर सूरी,एवं पदम् जैन द्वारा लगभग 11 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग,अवैध कालोनी निर्माण करते हुए मार्ग नियोजित के भूखंड विकसित किए गया है एव अन्य प्रकार के अवैध कब्ज़ा अतिक्रमण किया गया था।
जिसे निगमायुक्त इंद्रजीत बर्मन स्वयं खड़ा होकर भवन अधिकारी को निर्देश देकर अवैध प्लाटिंग कब्ज़ा को हटवाया,तहसीलदार सतेंद्र शुक्ल एव प्रभारी भवन अधिकारी गिरीश दीवान ने पद्मनाभपुर पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से मार्ग संरचना को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त एव बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया था कार्रवाही के मौके पर उप अभियंता
आर.के.पालिया,भवन निरीक्षक विनोद मांझी,उपअभियंता एव अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा एव निगम अमला मौजूद थे।
निगम पर पड़ा राजनीतिक दबाव तो नही कराया (FIR) न ही रजिस्ट्री पर रोक लगाने की कार्यवाही की जिसके चलते लगभग 85% जमीन अवैध प्लॉटिंग के जरीए बिक्री हो गई और उस पर भवन निर्माण कार्य भी शुरू किया जा चुका है।
भाजपा के समय मंत्री की धौस कांग्रेस के समय होडिंग्स और विज्ञापन के जरीए राजनीतिक लाभ उठाने का ततपरता दिखा रहे हैं भू माफिया।
पदम् जैन
नोटिस जारी किया जा रहा है
अवैध प्लॉटिंग करने वालों और प्लाट धारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है
इंद्रजीत बर्मन
आयुक्त नगर निगम दुर्ग
भवन निर्माण की अनुमति नहीं दिया निगम ने।
नगर निगम के भवन अधिकारी ने बताया कि उक्त जगह पर भवन निर्माण करने की अनुमति कार्यालय के द्वारा नही दिया गया है।
गिरीश दिवान
प्रभारी भवन अधिकारी
दुर्ग निगम।