छत्तीसगढ़ शासन के सबसे कम उम्र के युवा मंत्री गुरु रुद्र कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं, गुरू के जन्मदिन बधाई का सिलसला जारी, इस बार सोशल मीडिया बना माध्यम ।
भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन के सबसे कम उम्र के युवा मंत्री गुरु रुद्र कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे अपनी जिम्मेदारी के साथ ही साथ अपना फर्ज भी बखूबी निभाते हैं। अपने 13 साल से भी अधिक के राजनीतिक सफर में अहिवारा विधायक और पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार इकलौते मंत्री हैं, इन् प्रदेश प्रदेश के कामकाज के अलावा अहिवारा क्षेत्र की जनता को भरपूर समय दे रहें है।
अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति उनके बंगले पहुंचता है तो उन्हें कभी निराश नहीं किया है। बल्कि उन्हें बहुत समय देते हुए उनकी समस्याओ का निवारण कर उन्हें पूरी तरह संतुष्ट कर वापस भेजते हैं। मंत्री गुरु रुद्र कुमार के नेतृत्व में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के भिलाई-चरोदा निगम 40 वार्डो में करोड़ों से विकास कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में कुटीर उद्योग खोलने की जमीन तलाशने का काम शुरू हो गया है। जमीन मिलने के बाद उक्त उद्योगों से कई बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो पाएगा। वहीं जामुल पालिका में भी 1 करोड़ 32 लाख रुपये का सौगात देकर विकास कार्य को गति दी है। अहिवारा में स्वयं का तहसील कार्यालय नहीं था जैसे ही गुरु रुद्र कुमार विधायक व मंत्री बने प्राथमिकता के तौर पर तहसील के लिए स्वयं का भवन निर्माण कर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने में अपनी अहम भूमिका निभाते थे।
बारिश का पानी बचाने का उपाय
मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने बारिश के पानी को बचानेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुरुप राज्य में वर्षा के जल को सहेजने के लिए पानी हार्वेस्टिंग की उन्नत तकनीकी का इस्तेमाल कर सम्म काल में भू जल स्तर गिरने से पेयजल समस्या से प्रभावित ग्रामों को प्रभावित किया है। सिंहित कर प्राथमिकता के साथ आधुनिक तकनीक से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए हैं। गर्मी में कई ग्रामों में भूजल स्तर गिरने से पेयजल और निस्तार की गंभीर समस्या आती है। इसके लिए वीआर वायर इंजेक्शन इंजेक्शन वेल रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम दुर्ग जिले के ग्राम निकुम और अंजोरा ढाबा ग्राम मे तकनीक को लगाने के लिए 16 लाख रुपए प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
ऐसी हमारी मंत्री की राजनीति यात्रा है
– सतनामी समाज के गुरु हैं। 2008 में पहली बार आरंग से विधायक चुने गए।
– 2013 में फिर मौका मिला लेकिन हार गए। इस बार एससी वर्ग के लिए ही 2018 में आरक्षित अहिवारा से दाव सूची की। यहां से जीत दर्ज की गई।
-वर्तमान में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के सबसे युवा पीएचई मंत्री हैं।
– विधानसभा में सरकारीकरण संबंधित समिति के सदस्य रहे। अहिवारा में काफी लंबे समय से सक्रिय हैं।
-वर्तमान राजनीति- युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में 2007 से।
-सोशल मीडिया- सक्रिय हैं।