कोरोना संक्रमित बी एस एफ जवान व कोरोना संक्रमित महिला के शवों का दाह-संस्कार कुम्हारी खारुन नदी के पास
दुर्ग/ उड़ीसा निवासी कोरोना संक्रमित बी एस एफ जवान व कोरोना संक्रमित महिला के शवों का दाह-संस्कार कुम्हारी खारुन नदी के पास स्थित श्मशान घाट में किया गया। इसके लिए पूरी प्रक्रिया तथा प्रोटकॉल के साथ दफनाया ।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर दिव्या वैष्णव,नायब तहसीलदार अजीत चौबे ,नायब तहसीलदार राजेन्द्र चंद्राकर तथा नगर पालिका परिषद कुम्हारी की टीम मौजूद थी।
पूरी प्रक्रिया के दौरान शव के सम्पर्क में आने वाले कुम्हारी पालिका के कर्मचारियों की सुरक्षा तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया।