जेवरा-सिरसा शराब दुकान के विरोध में युवाओं ने बोला हल्ला।
दुर्ग। ग्राम जेवरा सिरसा के शराब दुकान के विरोध में रविवार को गाँव के सभी युवाओं ने हल्ला बोला। विरोध को देखते हुए प्रशासन ने कुछ घण्टे दुकान बंद करके आश्वासन दिया कि जल्द ही उचित कार्यवाही करेंगे। गाँव के युवाओं ने प्रशासन से कहा कि अगर शीघ्र उचित कार्यवाही नई हुई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रदर्शन के दौरान वेदकुमार साहू (सामाजिक कार्यकर्ता),सागर चौबे, दिव्या देव साहू, कुलदीप यादव, शुभम साहू लोकेश यादव, संजय साहू,कैलास, भेष निषाद एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।